वेस्टइंडीज सबसे कम अनुशासित टीम, पिछले 16 साल में 46 बार नियम तोड़े

[ad_1]


नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 10 दिन में वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया है। कप्तान जेसन होल्डर पर स्लोओवर रेट और शेनन गेब्रियल पर विरोधी टीम के खिलाड़ी पर अपमानजनक टिप्पणी करने के कारण। होल्डर पर एक मैच और गेब्रियल पर चार मैच का प्रतिबंध है। गेब्रियल पर मैच फीस का 75% जुर्माना भी लगा। इसके बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष डेव रिचर्डसन ने आईसीसी के स्लोओवर रेट नियम की समीक्षा करने तक को कह दिया। हालांकि, क्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो वेस्टइंडीज सबसे कम अनुशासित टीम है। उसने पिछले 16 साल में 46 बार नियम तोड़े हैं।

पिछले 27साल में487बार नियमों का उल्लंघन
साल 1992 के बाद से 487 ऐसे मौके रहे, जिसमें खिलाड़ियों ने नियमों का उल्लंघन किया या फिर मैदान पर अपमानजनक टिप्पणी की। इसमें आईसीसी ने खिलाड़ियों या कप्तान पर जुर्माना लगाया। कई मौकों पर चेतावनी देकर ही छोड़ दिया। पिछले 16 साल के आंकड़ों को देखा जाए तो वेस्टइंडीज की टीम सबसे कम अनुशासित टीम रही। टीम ने 46 बार स्लो ओवररेट का नियम तोड़ा। इस दौरान उसने 88 ओवर कम फेंके। पाकिस्तान दूसरे नंबर पर रहा। उसने 32 बार स्लो ओवररेट का उल्लंघन किया। इस दौरान उसने 69 ओवर कम फेंके।

भारत पर आखिरी बार 2014 में स्लो ओवररेट के कारण जुर्माना लगा था

वहीं, भारतीय टीम पर पिछले 4 साल और 216 मैच से स्लो ओवररेट के कारण जुर्माना नहीं लगा। 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर एक मैच का प्रतिबंध लगा था। 2003 के बाद से कभी भी एक साल में 60 से कम ओवर का नुकसान नहीं हुआ। भारतीयगेंदबाजों में रविंद्र जडेजा ने यह नियम कभी नहीं तोड़ा।

वेस्टइंडीज ने हर 100 मैच में 6.45% बार नियम तोड़े

वेस्टइंडीज स्लो ओवररेट के मामले में टॉप पर है। उसने हर 100 मैच में 6.45% बार नियम तोड़ा। उसने 698 मैच में 45 बार नियम तोड़ा। नेपाल ने 21 मैच में एक बार (4.76%), पाकिस्तान ने 750 मैच में 32 बार (4.27%), द. अफ्रीका ने 731 मैच में 32 बार (4.38%), इंग्लैंड ने 840 मैच में 31 बार (3.69%), ऑस्ट्रेलिया ने 858 मैच में 28 बार (3.26%), श्रीलंका ने 803 मैच में 26 बार (3.24%), भारत ने 854 मैच में 27 बार (3.16%) और बांग्लादेश ने 530 मैच में 11 बार (2.08%) नियम उल्लंघन किया।

2003 से कप्तान पर प्रतिबंध लगना शुरू हुआ

आईसीसी ने 2003 से स्लो ओवररेट के मामले में कप्तान पर प्रतिबंध लगाना शुरू किया। इसकी वजह यह रही कि 1997 में 73, 98 में 59, 99 में 60, 2000 में 77, 2001 में 78 और 2002 में 120 ओवर कम फेंके गए। इसके बाद अप्रैल 2003 से इस मामले में कप्तान की जवाबदेही तय की गई।

स्लो-ओवररेट संबंधी नियम

  • टेस्ट में एक घंटे में 15 ओवर का नियम है। इससे कम करने पर गेंदबाजी टीम के कप्तान या पूरी टीम पर जुर्माना लग सकता है।
  • वनडे में साढ़े तीन घंटे में 50 ओवर करने होते हैं। या विरोधी को ऑलआउट करना होता है।
  • टी-20 में एक पारी 90 मिनट से ज्यादा नहीं हो सकती।
  • इंजरी टाइमआउट, डीआरएस रिव्यू, साइटस्क्रीन प्रॉब्लम, ड्रिंक्स ब्रेक या किसी अन्य वजह से मैच रुकने का समय इसमें शामिल नहीं होता है।

गांगुली की कप्तानी में प्रति मैच 0.48 ओवर का नुकसान

कप्तान मैच ओवर शॉर्ट ओवर शॉर्ट/मैच
रामनरेश सरवन 11 13 1.18
सौरव गांगुली 64 31 0.48
उपुल थरंगा 28 10 0.36
एंड्रयूफ्लिंटाॅफ 25 08 0.32
अजहर अली 32 08 0.25
माइकल वाॅन 113 24 0.21
ब्रायन लारा 110 23 0.21
इंजमाम उल-हक 119 24 0.20
शोएब मलिक 61 12 0.20

विराट कोहली की कप्तानी में 129 मैच में सिर्फ एक बार ही स्लो ओवररेट का जुर्माना लगा
विराट कोहली ने 129 मैचों में कप्तानी की। इसमें से सिर्फ एक बार स्लो ओवररेट का उल्लंघन हुआ। वह भी सिर्फ एक ओवर का। रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका) और सौरव गांगुली (भारत) की कप्तानी में सबसे ज्यादा ओवरों का नुकसान हुआ। अप्रैल 2003 के बाद पोंटिंग ने 287 मैचों में कप्तानी की। इस दौरान 36 ओवर कम फेंके गए। जबकि स्मिथ ने 286 मैच में कप्तानी की। इसमें 34 ओवर का नुकसान हुआ। गांगुली की कप्तानी के 64 मैचों में 31 ओवर कम फेंके गए। रोहित शर्मा ने 25 मैचों में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में अब तक टीम ने कभी स्लो ओवररेट नियम का उल्लंघन नहीं किया।

सबसे लंबे समय तक उल्लंघन ना करने का रिकॉर्ड भारत के नाम

टीम कब से कब तक मैच
भारत अगस्त 14-फरवरी 19 216
बांग्लादेश अप्रैल 08-मार्च 2015 190
ऑस्ट्रेलिया नवंबर 09-जून 2013 165
न्यूजीलैंड अप्रैल 07-फरवरी 11 144
आयरलैंड मार्च 11-फरवरी 19 130
जिम्बाब्वे फरवरी 07-अप्रैल 13 122
केन्या सितंबर 04-फरवरी 19 118

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


स्लोओवर रेट के कारण जेसन होल्डर पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है।


विरोधी टीम के खिलाड़ी पर अपमानजनक टिप्पणी करने के कारण शेनन गेब्रियल पर चार मैच का प्रतिबंध लगा है।

[ad_2]
Source link

Translate »