सिंधु सेमीफाइनल में, लक्ष्य सेन ने 20 मिनट में जीता अपना क्वार्टर फाइनल मैच

[ad_1]


गुवाहाटी. शीर्ष वरीयता प्राप्त और दो बार चैम्पियन रह चुकी पीवी सिंधु और युवा स्टार लक्ष्य सेन ने यहां 83वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ही दिन दो मुकाबले जीतकर अपने-अपने वर्ग के सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप की रजत विजेता सिंधु ने प्री क्वार्टर-फाइनल में नागपुर की मालविका बंसोड़ को 21-11, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। फिर क्वार्टर फाइनल में रिया मुखर्जी को 21-16, 21-7 से हरा दिया। सिंधु का सेमीफाइनल में मुकाबला अश्मिता चालिहा से होगा। अश्मिता ने आकर्षी कश्यप को क्वार्टर फाइनल में 16-21, 21-17, 21-19 से पराजित किया। सिंधु पिछले साल इस चैम्पियनशिप में उपविजेता रहीं थीं।

लक्ष्य ने आर्यमन टंडन को हराया, समीर वर्मा के रिटायर होने के कारण अंतिम-8 में पहुंचे थे टंडन
एशियन जूनियर चैम्पियन और 2017 में यहां उपविजेता रहे लक्ष्य सेन ने अंसल यादव को महज 20 मिनट में 21-11,21-8 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में आर्यमन टंडन की चुनौती को 21-14, 21-10 से ध्वस्त कर अंतिम चार में जगह बना ली। टंडन भाग्य के भरोसे अंतिम-8 में पहुंचे थे। टंडन शीर्ष वरीयता प्राप्त समीर वर्मा के खिलाफ 40 मिनट में 16-21 से पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में 8-1 से आगे थे कि तभी समीर मैच से रिटायर हो गए। हालांकि, टंडन के अभियान को लक्ष्य ने रोक दिया। कौशल धर्मामेर ने हर्षिल दानी को 21-11, 21-19 से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। 22 वर्षीय हर्षिल दानी ने चौथी सीड और गत सेमीफाइनलिस्ट शुभंकर डे को 43 मिनट में 21-15,21-17 से हराककर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

सौरभ के सामने अब बी साई प्रणीत की चुनौती

पूर्व विजेता सौरभ वर्मा ने कार्तिक जिंदल को 18 मिनट में 21-8,21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। जहां उनका सामना दूसरी सीड बी साई प्रणीत से होगा। प्रणीत ने रोहित यादव को 21-10, 21-10 से हराया।

महिलाओं में दूसरी सीड और डिफेंडिंग चैम्पियन साइना नेहवाल ने श्रुति मुंडादा को 21-11, 21-10 से हराया। साइना का क्वार्टर फाइनल में नेहा पंडित से मुकाबला होगा। तीसरी सीड श्रेयांशी परदेशी को क्वार्टर फाइनल में वैष्णवी भाले के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वैष्णवी ने यह मुकाबला 19-21, 22-20, 21-11 से जीता। मेन्स डबल्स में दूसरी वरीयता प्राप्त चिराग शेट्टी और प्रणव जैरी चौपड़ा ने वी दीजू और रुपेश कुमार केटी को 21-8, 18-21, 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। ध्रुव कपीला और कृष्ण प्रसाद गरागा की जोड़ी भी सेमीफाइनल में पहुंच गई। अब उनका मुकाबला टॉप सीड अर्जुन एमआर और श्लोक रामचंद्रन से होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


पीवी सिंधु।


साइना नेहवाल।


लक्ष्य सेन।


83rd Senior National Badminton Championship: Olympic silver medallist PV Sindhu and Lakshya Sen enters semis

[ad_2]
Source link

Translate »