तीन साल में भारतीय गेंदबाजों का औसत दूसरे नंबर पर, विदेश में बुमराह सबसे कामयाब

[ad_1]


खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहलीपायदान पर है। टीम ने 2016से अब तक 38 टेस्ट खेले, इनमें से 23 जीते। आठटेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। सात मैच ड्रॉ रहे। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। उनका औसत पिछले तीन साल में 26.7 रहा। इस मामले में वह दक्षिण अफ्रीका (24.8) के बाद दूसरे स्थान पर है।

औसत के मामले में भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह विदेश में तो रवींद्र जडेजा घेरलू धरती पर सबसे कामयाब साबित हुए। बुमराह का औसत 21.9 और जडेजा का 22.93 रहा।

क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट में उन्हीं 10 देशों को शामिल किया गया, जो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा ले सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर 30.4 की औसत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम है। वहीं, पाकिस्तान चौथे और इंग्लैंड पांचवें स्थान पर रहा।

अफ्रीका

पाकिस्तान से भारत का औसत 5.1% बेहतर

टीम औसत
द.अफ्रीका 24.8
भारत 26.7
ऑस्ट्रेलिया 30.4
पाकिस्तान 31.8
इंग्लैंड 31.8
न्यूजीलैंड 31.9
वेस्टइंडीज 32.5
श्रीलंका 35.1
बांग्लादेश 37

*आंकड़े 9 फरवरी 2019 तक।

विदेश में गेंदबाजी के मामले में द.अफ्रीका से बेहतर भारतीय
औसत के मामले में दुनिया की टॉप गेंदबाजी टीम दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन विदेश में भारत के मुकाबले कमजोर रहा। 20 से ज्यादा विकेट लेने वाले दोनों देशों के गेंदबाजों की बात करें तो पहले स्थान पर 21.9 की औसत के साथ जसप्रीत बुमराह हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर भी भारत के इशांत शर्मा (24.6) ही हैं। दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। महाराज ने 26.3 की औसत से 52 विकेट लिए।

भारत

टॉप-8 में भारत के पांच गेंदबाज

खिलाड़ी इनिंग्स विकेट औसत
बुमराह 20 49 21.9
इशांत 26 45 24.6
शमी 36 68 25.9
महाराज 20 52 26.3
अश्विन 26 58 26.9
रबाडा 20 47 27.5
जडेजा 11 30

29.3

फिलेंडर 18 25 30.3

*औसत के आधार पर।

घरेलू मैदान पर भारत से बेहतर द.अफ्रीकी गेंदबाज
इस दौरान घरेलू मैदान पर दोनों टीमों के गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो औसत में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज आगे हैं। मीडियम फास्ट बॉलर डुआने ओलिवर ने 12 इनिंग्स में 34 विकेट लिए। इस दौरान उनका औसत 16.26 रहा। वहीं, दूसरे स्थान पर भी अफ्रीकी गेंदबाज ही हैं। वर्नोन फिलेंडर ने 17.50 की औसत से 27 विकेट लिए। टॉप-8 की लिस्ट में भारत के रवींद्र जडेजा 36 इनिंग्स में 22.93 की औसत से 88 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर रहे।

ओलिवर

टॉप-8 में भारत और द.अफ्रीका के 4-4 गेंदबाज

खिलाड़ी इनिंग्स विकेट औसत
ओलिवर 12 34 16.26
फिलेंडर 27 58 17.50
रबाडा 38 116 18.69
स्टेन 10 24 20.87
जडेजा 36 88 22.93
अश्विन 35 103 25.36
शमी 18 29 27.48
उमेश 32 46 31.50

*औसत के आधार पर।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


बुमराह ने पिछले तीन साल में विदेश में 49 विकेट लिए।


जडेजा ने घरेलू मैदान पर 2016 के बाद से 88 विकेट लिए।


ओलिवर ने 12 इनिंग्स में 34 विकेट लिए।

[ad_2]
Source link

Translate »