13 फरवरी का दिन वेलेंटाइन वीक में बेहद ही खास होता है क्योंकि इस दिन होता है किस डे। वेलेंटाइन वीक के बाकी दिनों की तरह ही ये दिन भी बेहद खास होता है। वेलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले किस डे ही मनाया जाता है। 7 फरवरी को रोज़ डे से ये सिलसिला शुरू हो जाता है और 14 फरवरी तक जारी रहता है। पहले रोज़ डे, फिर प्रपोज़ डे, फिर टेडी डे, चॉकलेट डे और एक एक कर बात पहुचती है वेलेंटाइन डे तक। अन्य और खास दिनों की तरह ही इस दिन की भी विश लोग एक दूसरे को देते हैं। इस दिन खास लोग किस डे इमेज सोशल मीडिया पर जाकर एक दूसरे से शेयर करते हैं और कहते हैं हैप्पी किस डे। वही तस्वीरों के साथ साथ आप शानदार किस डे कोट्स इमेज भी इस मौके पर शेयर कर सकते हैं। ये कोट्स इमेज बेहद खूबसूरत होती है और इन पर एक संदेश भी लिखा होता है। आप सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, टि्वटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक केसरिया किस डे इमेज कोट्स को शेयर कर सकते हैं।
किस डे पर वीडियो भी करें शेयर
किस डे के मौके पर कोट्स ओं इमेज के अलावा अभी जो भी शेयर कर सकते हैं आज के दौर में लोग वीडियो भेजना ज्यादा पसंद करते हैं। यह वीडियो बेहद ही यूनीक होती है और जब आपने शेयर करेंगे लोगों को काफी पसंद भी आएंगे वहीं वीडियो, कोट्स और इमेजेस को आप अपना व्हाट्सएप स्टेटस भी बना सकते हैं
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link