नई दिल्ली. वेलेंटाइन डे वीक अपने आखिरी दौर में पहुंच रहा है। हर साल फरवरी में आने वाला 7 रोज का यह सफर बहुत खास होता है। इसके हर दिन का अलग नाम और नाम के मुताबिक ही इसकी पहचान होती है। सफर का आगाज होता है रोज डे से और अंजाम होता है 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर। इस दौरान प्रपोज डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे भी आते हैं। हर दिन का अलग महत्व है। रोज डे पर गुलाब का फूल देकर दिल की ख्वाहिश का इजहार किया जाता है तो प्रपोज डे पर ख्वाहिश को अल्फाज दिए जाते हैं। इसी तरह प्रॉमिस डे भी बहुत कुछ कहता है। वादों और इन्हें निभाने के इरादों को एक-दूसरे से शेयर किया जाता है। इसके बाद आता है हग डे। स्नेह और अपनत्व के भाव से उस शख्स को गले लगाना जो जिंदगी के सफर में आपके साथ है।
हग डे के बाद किस डे। यह भी भावनाओं को व्यक्त करने का तरीका है। वो दोस्त हो सकता है या कोई शिशु जिसको ममत्व से मां दुलारती है। वेलेंटाइन डे से पहले यह आखिरी दिन होता है। बहरहाल, यहां हम आपको कुछ खास पिक्स यानी तस्वीरें दे रहे हैं जो किस डे पर आप उनको भेज सकते हैं जिन्हें भेजना चाहते हैं। किस डे विश करने के लिए किस डे पिक्स के साथ आप अपनों को कुछ किस डे कोट्स भी भेज सकते है। आखिरकार यह भावनाओं की अभिव्यक्ति ही है। कई बार शब्द वह काम नहीं कर पाते जो तस्वीरें कर जाती हैं। इन पिक्स के जरिए आप भी स्नेहिल भाव वहां तक पहुंचा सकते हैं, जहां ये पहुंचाना चाहते हैं। जैसा की आजकल वाट्सऐप का चलन भी बहुत है तो आप कुछ किस डे वाट्सऐप स्टेटस भी भास्कर की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है और उन्हें अपना वाट्सऐप स्टेटस लगा सकते है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link