टीम इंडिया का चयन 15 फरवरी को, रोहित को दिया जा सकता है आराम

[ad_1]


नई दिल्ली. इस साल 30 मई से 14 जुलाई तक वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे और दो टी-20 की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 13 मार्च को खत्म होगा। इसके लिए 15 फरवरी को टीम इंडिया का चयन होगा। चयन समिति की मुंबई में होने वाली इस बैठक में चयनकर्ताओं का ध्यान वर्कलोड मैनेजमेंट पर होगा। सूत्रों की मानें तो रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है।

23 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के मैच होने हैं, यानी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया सीधे वर्ल्ड कप में उतरेगी।

सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है चयन समिति
चयन समिति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम देना चाहेगी। हालांकि, वह इस बात की भी ध्यान रखेगी की ऐसी टीम न चुने जिससे ऑस्ट्रेलिया को फायदा हो। ऐसे में चयन समिति के लिए टीम में सही संतुलन बनाना बड़ी चुनौती होगी। भारत ने पिछले साल लगातार विदेशी दौरे किए हैं। वहां हमारे तेज गेंदबाजों ने काफी जिम्मेदारी उठाई, जिस कारण उन्हें आराम करने का मौका नहीं मिला।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने बताया, ‘सीनियर खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट निश्चित तौर पर चर्चा का विषय होगा। हम सभी जानते हैं कि भारतीय टीम लगातार खेल रही है। चयनकर्ता और टीम प्रबंधन ने आम सहमति से यह फैसला किया है कि खिलाड़ियों को जरूरी आराम दिया जाए। जैसाकि आपने देखा होगा, कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड सीरीज के आखिरी में आराम दिया गया था। आप रोहित को भी कुछ मैचों में आराम करते हुए देख सकते।’

ऐसी टीम चुनने की कोशिश होगी जिससे ऑस्ट्रेलिया लय में नहीं लौटने पाए

उन्होंने कहा, ‘यह भी अहम है कि भारत सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हावी होने का मौका नहीं दे। टीम इंडिया यह सुनिश्चित करे की ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप में जाने से पहले उसकी खोई हुई लय न मिलने पाए। भारत के खिलाफ सीरीज ऑस्ट्रेलिया के आत्मविश्वास में इजाफा कर सकती है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है। उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान आराम किया था।’

आईपीएल के दौरान कोच शास्त्री रखेंगे खिलाड़ियों पर नजर

टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि आईपीएल के दौरान भी खिलाड़ियों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था, ‘हम इस मामले को लेकर बीसीसीआई और सीओए से संपर्क में हैं। हमारे पास कुछ नीतियां हैं। हम उनका पालन करना चाहेंगे। आमतौर पर आईपीएल के दो महीने मेरे लिए आराम के होते हैं। इस दौरान में सिर्फ क्रिकेट देखने का लुत्फ उठाता हूं। साथ ही युवा खिलाड़ियों को देखता हूं, लेकिन विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस आईपीएल के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर भी नजर रखूंगा।’

ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम

फॉर्मेट तारीख जगह समय
टी-20 24 फरवरी विशाखापत्तनम शाम 7:00 बजे से
टी-20 27 फरवरी बेंगलुरु शाम 7:00 बजे से
वनडे 02 मार्च हैदराबाद दोपहर 1:30 बजे से
वनडे 05 मार्च नागपुर दोपहर 1:30 बजे से
वनडे 08 मार्च रांची दोपहर 1:30 बजे से
वनडे 10 मार्च मोहाली दोपहर 1:30 बजे से
वनडे 13 मार्च दिल्ली दोपहर 1:30 बजे से

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


indvsaus australia tour tour to india team india squad list expected on February 15

[ad_2]
Source link

Translate »