नई दिल्ली. लखनऊ में सड़कों की तस्वीर सोमवार को कुछ अलग ही नजर आ रही थी चार दिवसीय दौरे पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ क्या पहुंची सभी कार्यकर्ता उनके स्वागत में जुड़ गए चार दिवसीय दौरे पर आज प्रियंका गांधी लखनऊ पहुंचे उन्होंने पहले दिन लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से पार्टी मुख्यालय तक का रोड शो निकाला इस रोड शो मी प्रियंका गांधी के साथ साथ उनके भाई और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ज्योतिरादित्य सिंधिया भी नज़र आए 14 किलोमीटर तक चलेगा रोड शो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। लेकिन हर बार की तरह इस रोड शो में भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने में कोई कोर कसर बाकी रोड शो के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राहुल ने उसे बस की छत पर से ही लोगों को संबोधित किया और जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे वार किए। राहुल गांधी ने साफ कह दिया उत्तर प्रदेश में खेलेंगे और उनका लक्ष्य केवल लोकसभा चुनाव ही नहीं है बल्कि उनकी विधानसभा चुनाव की है। राहुल यहीं नहीं रुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि चौकीदार ने उत्तर प्रदेश के साथ साथ एयर फोर्स के पैसे भी चुरा लिए है। क्योंकि यूपी देश का दिल है इसलिए वह यहां फ्रंट फुट पर खेलेंगे।राहुल गांधी ने आगे कहा किस सिंधिया जी प्रियंका जी और मैं तब तक आराम नहीं करेंगे जब तककांग्रेस की विचारधारा यहां स्थापित नहीं हो जाती
Rahul Gandhi in Lucknow: Nation's 'chowkidaar' stole money from Uttar Pradesh, other states, & Air Force. 'Chowkidaar chor hai'. UP is the heart of the country. We'll play on front-foot. Scindia Ji, Priyanka Ji & I won't rest until a govt of Congress' ideology is formed here. pic.twitter.com/Q9skuFruqc
— ANI UP (@ANINewsUP) February 11, 2019
आपको बता दें प्रियंका गांधी चार दिवसीय लखनऊ द्वारे पर आई है जहां पहले दिन रोड शो के बाद अब 12 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक वो केवल बैठकर करेंगे लोक सभा वार सीटों की समीक्षा करने के साथ ही आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे इसको लेकर 32 लोगों की टीम भी बनाई गई है। रोड शो के कार्यक्रम के बाद सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी बधाई देते हुए संदेश भेजा है उन्होंने लिखा कि तुम एक अच्छी दोस्त परफेक्ट और मेरे बच्चों के लिए बेस्ट साबित हुई हो आज के राजनीतिक माहौल है मुझे पता है तुम अपनी जिम्मेदारी को सही करते हैं भारत की जनता का ध्यान रखें
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]
Source link