खेल डेस्क. बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा 13 फरवरी से शुरू होगा। इस दौरान वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टेस्ट की सीरीज खेलेगा। हालांकि, इस दौरे से पहले उसे झटका लगा है। उसके ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन अंगुली की चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। शाकिब वनडे और टेस्ट की ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं।
उधर, न्यूजीलैंड के लिए खुशी की बात यह है कि स्टार बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की टीम में वापसी हुई है। गुप्टिल चोट के कारण भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। हालांकि, सीरीज की शुरुआत से पहले उन्हें फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। कोलिन मुनरो को केवल आखिरी मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। मुनरो कप्तान केन विलियमसन की जगह लेंगे, जिन्हें तीसरे मैच के लिए आराम दिया गया है। विलियम्सन की गैरमौजूदगी में टॉम लाथम टीम की कमान संभालेंगे।
शाकिब को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के एक मैच के दौरान शुक्रवार को उंगली में चोट लगी थी। ढाका डायनामाइट्स के कप्तान शाकिब कोमिला विक्टोरियन्स के खिलाफ हुए बीपीएल के मैच में 11वें ओवर के दौरान तिसारा परेरा की गेंद पर चोटिल हुए। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सक डॉ. देबाशीष चौधरी ने कहा, “एक्स-रे में यह साफ हो गया कि उनके बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी है। करीब तीन सप्ताह तक शाकिब चोटिल उंगली से कोई काम नहीं कर पाएंगे।” शाकिब को पिछले वर्ष जनवरी में भी चोट लगी थी और संक्रमण के कारण वह नवंबर तक चोट से प्रभावित रहे थे।
चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा, “इस सीरीज के लिए मार्टिन के टीम से जुड़ने के कारण हमें बहुत खुशी हो रही है। वह एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और हमारी वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने हैमिल्टन में भारत के खिलाफ हेनरी निकोल्स के साथ मिलकर अच्छी पारी खेली थी और तीसर मैच कोलिन की वापसी से पहले हम सीरीज में उनकी जोड़ी का प्रदर्शन एक बार फिर देखना चाहते हैं। केन को तीसरे मुकाबले के आराम दिया गया है।”
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link