17 दिन से लापता फुटबॉलर सेला के शव की पहचान हुई

[ad_1]


लंदन. 17 दिन की तलाश और जांच के बाद शुक्रवार को फुटबॉलर एमिलियानो सेला की विमान हादसे में मौत की पुष्टि हो गई। 28 साल के अर्जेंटीना के फुटबॉलर सेला को ले जा रहा विमान 21 जनवरी को रास्ते से भटक गया था। उन्होंने अपने पायलट 59 साल के डेविड इबोटसोन के साथ पाइपर मालीबु विमान के जरिए फ्रांस के शहर नानतेस से उड़ान भरी थी। विमान वेल्स की राजधानी कार्डिफ की तरफ जा रहा था।

  1. आइसलैंड ऑफ गुएरेनसे से करीब 24 किमी दूर ये विमान रडार से गायब हो गया था। इसमें सेला के साथ पायलट इबोटसन भी थे। तब से ही विमान की तलाश जारी थी।

  2. चार दिन पहले पोर्टलैंड पोर्ट पर विमान का मलबा ढूंढा गया था। इसमें एक शव मिला था, लेकिन इसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। शुक्रवार को डोरसेट पुलिस ने पुष्टि की कि शव सेला का ही है।

  3. एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (एएआईबी) ने बताया, ‘हादसे की जगह से रिमोट ऑपरेटिंग व्हीकल (आरओवी) की मदद से फुटेज मंगवाए गए और जांच के बाद शव को मलबे से निकालने का फैसला लिया गया।’

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      नानतेस में फुटबॉल स्टेडियम के बाहर प्रशंसकों ने सेला को श्रद्धांजलि दी।

      [ad_2]
      Source link

Translate »