भारत ने एक साल में 15 टी-20 जीते, हैमिल्टन में जीतते ही टॉप पर मौजूद पाक की बराबरी कर लेगा

[ad_1]


खेल डेस्क. भारतीय टीम पिछले एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 मुकाबले जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर है। अगर वहन्यूजीलैंड के साथ हो रहीटी-20 सीरीज के तीसरे औरआखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करता है, तो वह टॉप पर मौजूद पाकिस्तानकी बराबरी कर लेगा। अभी भारत-न्यूजीलैंड केबीचसीरीज 1-1 से बराबरी पर है। आखिरी मुकाबला 10 फरवरी कोहैमिल्टन में होगा।फिलहालभारतीय टीम पिछले एक साल में सबसे ज्यादा वनडे जीतने के मामले में टॉप पर है।

भारत ने पिछले एक साल (1 जनवरी 2018 से 8 फरवरी 2019) में 21 टी-20 खेले हैं। 15 में जीत और5 मेंहार मिली। एक मैच बेनतीजा रहा। उधर,टॉप पर मौजूद पाकिस्तान ने इस दौरान 19 टी-20 खेले हैं। इनमें से 16 में जीत दर्ज की और 3 हार गया। इन दोनों टीमों के बाद कोई भी टीम जीत के मामले में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी है।

पाकिस्तान वनडे मुकाबलों में जीत के मामले में भारत के आस-पास भी नहीं है। भारत ने पिछले एक साल (1 जनवरी 2018 से 8 फरवरी 2019) में 25 वनडे खेले हैं। इनमें भारत को 17 में जीत और 6 में हार मिली। जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड टीम है, जिसने इसी दौरान 19 वनडे खेले हैं। इसमें इंग्लैंड को 13 में जीत और 5 में हार नसीब हुई, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा।

भारत ने 2018 में निदाहास ट्रॉफी समेत दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 टी-20 सीरीज में 19 मैच खेले हैं। भारतीय टीम सभी सीरीज में अजेय रही है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। भारत 19 मैचों में से 14 में जीता और4 में हाराहै। एक मैच बेनतीजा रहा।

किसके खिलाफ समय मैच जीते हारे ड्रॉ बेनतीजा विजेता
दक्षिण अफ्रीका फरवरी, 2018 3 2 1 0 0 भारत
निदाहास ट्रॉफी मार्च, 2018 5 4 1 0 0 भारत
आयरलैंड जून, 2018 2 2 0 0 0 भारत
इंग्लैंड जुलाई 2018 3 2 1 0 0 भारत
वेस्टइंडीज नवंबर, 2018 3 3 0 0 0 भारत
ऑस्ट्रेलिया नवंबर, 2018 3 1 1 0 1 ड्रॉ

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


India vs new zealand hamilton t20 match series records

[ad_2]
Source link

Translate »