भारत को 6 स्थान का नुकसान, 103 नंबर पर खिसका

[ad_1]


ज्यूरिख (स्विटजरलैंड). भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम फीफा की ओर से जारी ताजा विश्व रैंकिंग में छह स्थान नीचे खिसक कर 103वें पायदान पर पहुंच गई है। सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय टीम के अब 1219 अंक हैं। वह शीर्ष-100 से बाहर हो गई है।

भारतीय टीम एएफसी एशियन कप में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इसके बाद कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एशिया कप से पहले भारतीय टीम 97 वें नंबर पर थी।

कतर ने 38 स्थान की छलांग लगाई

एएफसी एशियन कप का खिताब जीतने वाली कतर की टीम ने अपनी रैंकिंग में 38 पायदान का सुधार किया है। वह अब 55वें नंबर पर पहुंच गई है। एएफसी एशियन कप में फाइनल तक पहुंचने वाली जापान को 23 स्थान, जबकि दक्षिण कोरिया को 15 स्थान का फायदा हुआ है।

ईरान एशिया की टॉप फुटबॉल टीम बनी

ईरान सात पायदान ऊपर उठकर एशिया में शीर्ष पर पहुंच गया है। भारत एएफसी रैंकिंग में 18वें स्थान पर आ गया है। फुटबॉल की ताजा विश्व रैंकिंग में शीर्ष-20 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बेल्जियम पहले, फ्रांस दूसरे, ब्राजील तीसरे, क्रोएशिया चौथे और इंग्लैंड पांचवें नंबर पर कायम हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


FIFA Ranking: Indian national senior team dropped 6 spots, slipped to 103

[ad_2]
Source link

Translate »