न्यूजीलैंड के 3 विकेट गिरे, क्रुणाल ने अपने पहले ओवर में 2 विकेट लिए; स्कोरकार्ड देखें

[ad_1]


FULL SCORECARD पर क्लिक करें।

ऑकलैंड. न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के दूसरे टी-20 में टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब हुई। उसने महज 15 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। इस मैच में दोनों ही टीम के कप्तानों केन विलियम्सन और रोहित शर्मा ने पहले टी-20 की टीम ही उतारने का फैसला किया है।

पहला विकेट (2.3 ओवर) : भुवनेश्वर कुमार ने इस गेंद को टिम सिफर्ट ने पहले पुल करने की सोची थी। हालांकि, भारतीय गेंदबाज ने यह गेंद बिल्कुल स्टम्प पर निशाना साधकर फेंकी। सिफर्ट के पास सिर्फ गेंद पर बल्ला अड़ाने के अलावा कोई चारा नहीं था। गेंद सिफर्ट के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुई विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में पहुंच गई। न्यूजीलैंड के खाते में सिर्फ 15 रन ही जुड़े थे।

रोहित टी-20 के टॉप स्कोरर बनने से 35 रन दूर

रोहित शर्मा के पास इस मैच में टी-20 में दुनिया का टॉप स्कोरर बनने का मौहीका है। वे टी-20 में छक्कों का शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज भी बन सकते हैं। उन्होंने अब तक 91 टी-20 में 98 शतक लगाए हैं। वही इतने मैचों में 2238 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 2272 रन के साथ शीर्ष पर हैं। इस हिसाब से रोहित 35 रन बनाते ही टी-20 के टॉप स्कोरर बन जाएंगे।

रोहित के पास विराट की बराबरी का मौका
रोहित की कप्तानी में भारत ने अब तक 13 टी-20 खेले हैं। इनमें से टीम इंडिया 11 को जीतने में सफल रही है, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम अगर दूसरा टी-20 जीत जाती है तो बतौर कप्तान रोहित के लिए यह एक उपलब्धि होगी। वे विराट कोहली के बतौर कप्तान 12 टी-20 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। विराट ने अब तक 20 टी-20 में टीम इंडिया की कमान संभाली है। इनमें से 7 मैच हारे और एक बेनतीजा रहा। टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में सबसे ज्यादा 41 टी-20 जीते हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, विजय शंकर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या, के. खलील अहमद।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, टिप सिफर्ट (विकेटकीपर), कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, स्कॉट कुगेलजिन, डेरिल मिशेल, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


India vs New Zealand T20 Series: 2nd Match, Live, News And Updates

[ad_2]
Source link

Translate »