दूसरा टी-20 आज, भारत हारा तो पिछली 10 सीरीज से अजेय रहने का क्रम टूटेगा

[ad_1]


खेल डेस्क. भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। ऑकलैंड में होने वाला यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा। भारत सीरीज का पहला मैच रिकॉर्ड 80 रन से हार गया था। टीम इंडिया यदि यह मैच भी गंवा देती हैतो पिछली 10 सीरीज से चला आ रहा अजेय रहने का उसकारिकॉर्ड टूट जाएगा। ऐसे में उसकी नजर मैच जीतकर सीरीज में वापसी की होगी। भारत यदि सीरीज ड्रॉ कराता है या जीतता हैतो वह पाकिस्तान के लगातार 11 टी-20 सीरीज में अजेय रहने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा।

पिछले एक साल में तीन टीमों को क्लीन स्वीप किया
पिछले एक साल के दौरान भारत ने आठ टीमों ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 20 टी-20 मैच खेले। इनमें से उसने बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप किया। भारत ने इन 20 मैचों में से 14 में जीत दर्ज की, जबकि पांच मुकाबले हारे। एक मैच बेनतीजा रहा। इस दौरान भारत का जीत का सक्सेस रेट 70% रहा।

न्यूजीलैंड का सक्सेस रेट भारत से 3% कम
टीम इंडिया टी-20 की टीम रैंकिंग में पाकिस्तान के बाद दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड दुनिया की छठे नंबर की टी-20 टीम है। इसके बावजूद भारतीय टीम न्यूजीलैंड में आज तक एक भी टी-20 नहीं जीत पाई है। हालांकि, पिछले एक साल में न्यूजीलैंड के जीत का सक्सेस रेट भारत से 3% कम रहा है। न्यूजीलैंड ने पिछले एक साल में 9 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इसमें से कीवी टीम ने 6 मैच में जीत दर्ज की, जबकि 3 मुकाबले हारे हैं। इस दौरान न्यूजीलैंड का जीत का सक्सेस रेट 67% रहा, जो कि भारत से 3% कम है।

श्रीलंका से शुरू हुआ था अजेय रथ
भारत ने अपनीपिछले 10 द्विपक्षीय टी20 सीरीज में से 8 में जीत दर्ज की है और दो शृंखलाएंड्रॉ रही हैं। भारत का यह विजय रथ जुलाई 2017 के बाद श्रीलंका से शुरु हुआ था। भारत ने श्रीलंका को उसके घर में एकमात्र टी-20 मैच की सीरीज में 1-0 से हराया था। भारत ने अपने अजेय क्रम में न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, निदाहास ट्रॉफी, आयरलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया है। इस दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की जमीन पर 1-1 से और अपने घर में भी 1-1 से दो टी-20 सीरीज ड्रॉ खेली हैं।

किसके खिलाफ समय मैच जीते हारे ड्रॉ बेनतीजा विजेता
श्रीलंका सितंबर, 2017 1 1 0 0 0 भारत
ऑस्ट्रेलिया अक्टूबर, 2017 2 1 1 0 0 ड्रॉ
न्यूजीलैंड नवंबर, 2017 3 2 1 0 0 भारत
श्रीलंका दिसंबर, 2017 3 3 0 0 0 भारत
दक्षिण अफ्रीका फरवरी, 2018 3 2 1 0 0 भारत
निदाहास ट्रॉफी मार्च, 2018 5 4 1 0 0 भारत
आयरलैंड जून, 2018 2 2 0 0 0 भारत
इंग्लैंड जुलाई 2018 3 2 1 0 0 भारत
वेस्टइंडीज नवंबर, 2018 3 3 0 0 0 भारत
ऑस्ट्रेलिया नवंबर, 2018 3 1 1 0 1 ड्रॉ

टीमें इस प्रकार हैं :
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, टिप सिफर्ट (विकेटकीपर), कोलिन डी ग्रांडहोम, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, डग ब्रेसवेल, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन, स्कॉट कुगेलजिन, डेरिल मिशेल।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, क्रुणाल पंड्या, के खलील अहमद, विजय शंकर, केदार जाधव।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


India vs New Zealand 2nd T-20 Match Live Score Update auckland t20 match


भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 4-1 से हराया।

[ad_2]
Source link

Translate »