टी-20 टूर्नामेंट में महिला टीम 10 रन पर ऑलआउट, सबसे ज्यादा 6 रन एक्स्ट्रा से बने

[ad_1]


सिडनी. ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 चैम्पियनशिप में साउथ ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम महज 10 रनों बनाकर ऑलआउट हो गई। केवल एक बल्लेबाज खाता खोल पाई। उसने 4 रन बनाए। सबसे ज्यादा 6 रन एक्स्ट्रा के जरिए आए।

एलिस स्प्रिंग में हो रहे टूर्नामेंट में साउथ ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला न्यू साउथ वेल्स की महिला टीम से था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम 62 गेंदों में 10 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ओपनर फेबी मैनसेल ने 33 गेंदें खेलकर 4 रन बनाए। 10 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए।

1 रन वाइड से दिए 5 विकेट लिए
न्यू साउथ वेल्स की गेंदबाज रॉक्सेन वैनवीन ने 2 ओवर में 1 रन देकर 5 विकेट लिए। यह एक रन भी उन्होंने वाइड का दिया था। उनके अलावा नओमी वुड्स ने केवल 2 गेंदें फेंकी और उन्होंने दोनों पर विकेट लिए। न्यू साउथ वेल्स की टीम ने 10 रन 15 गेंदों में बना लिए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


2 ओवर में 1 रन देकर 5 विकेट लेने वाली वैनवीन।

[ad_2]
Source link

Translate »