Haryana TGT recruitment 2019/ हरियाणा में संस्कृत के शिक्षकों की होगी बंपर भर्ती, जानिए कब और कैसे कर सकते हैं HSSC की नौकरी के लिए आवेदन

[ad_1]


HSSC Haryana TGT recruitment 2019/ हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी HSSC जल्द ही राज्य में शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ करने जा रहा है। फिलहाल, संस्कृत विषय के लिए TGT शिक्षकों के भर्ती प्रक्रिया (TGT Sanskrit teacher recruitment 2019) शुरू की जा रही है। बता दें कि यह आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी 2019 से प्रारंभ की जाएगी। अंतिम तारीख 25 मार्च 2019 है। इसके लिए ऑनलाइन प्रॉसेस ही इस्तेमाल किया जाएगा। जो योग्य उम्मीदवार इन रिक्त पदों (TGT recruitment 2019) वो HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि कुल रिक्त पदों की संख्या 778 है। इनमें से 163 पद मेवात (TGT recruitment for Mewat region) के लिए हैं जबकि शेष 615 हरियाणा के दूसरे हिस्सों के लिए हैं।

शेष हरियाणा के लिए 615 रिक्त पदों का विवरण (TGT recruitment detail)

GEN=286
SC=124
BCA=101
BCB=68
ESM-GEN=22
ESM-SC=3
ESM-BCA=2
ESM-BCB=2
ESP-GEN=3
ESP-SC=2
ESP-BCA=1
ESP-BCB=1
Total=615
PHC-VH=10
HH=10
OH=2,
Benchmark Disability=2.

मेवात क्षेत्र के लिए विवरण 163 पद (TGT Sanskrit Mewat Cadre)

GEN=74
SC=32
BCA=26
BCB=19
ESM-GEN=7
ESM-SC=1
ESMBCA=1
ESP-GEN=1
ESP-SC=1
ESP-BCA=1
Total=163
PHC-VH=2
HH=2, OH=2

आवेदन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत (TGT recruitment: Documents required)
– आवेदन के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी। इनमें मैट्रिक, कक्षा 12, ग्रेजुएशन या डिप्लोमा की स्कैन कॉपी। हरियाणा का मूल निवासी प्रमाण पत्र। फोटो की हस्ताक्षर की हुई दो कॉपी। और आवेदक के हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी।

आयु सीमा
आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सैलरी पैकेज 44,900 से 1,42,400 रुपए के बीच होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


प्रतीकात्मक चित्र।

[ad_2]
Source link

Translate »