केपटाउन. दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 में पाकिस्तान के लगातार नौ जीत के क्रम को तोड़ दिया है। उसने पाक को तीन टी-20 सीरीज के पहले मैच में 6 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले छह विकेट पर 192 रन बनाए। इसके जबाव में पाक टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन ही बना सकी। पाकिस्तान को पिछली हार जुलाई 2018 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली थी। इसके बाद से उसने लगातार नौ मैच अपने नाम किए थे।
A huge mention has to go to this man, @DavidMillerSA12! 🙌🇿🇦
Six dismissals in one match; four catches and two magnificent run outs to help SA take a 1-0 lead in the three-match series #KFCT20 #ProteaFire #SAvPAK pic.twitter.com/a55g37bBgR
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) February 1, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
मिलर ने बेहतरीन फील्डिंग से जीता मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए रीजा हैंड्रिक्स ने 74 और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 78 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान के लिए कप्तान शोएब मलिक ने 49 और हुसैन तलत ने 40 रन बनाए। इनमें से किसी को भी मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड नहीं मिला। मैच में सिर्फ 10 रन बनाने वाले डेविड मिलर ने दो रन आउट किए और चार कैच लिए। उन्हें बेहतरीन फील्डिंग के कारण यह अवॉर्ड मिला।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link