हैमिल्टन. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज 200 वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने अपना 200वां मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को हैमिल्टन में खेला। 36 साल की मिताली रन के मामले में भी सबसे आगे हैं। उन्होंने 51.33 की औसत से 6622 रन बनाए। इस दौरान सात शतक भी लगाए।
मिताली अपने 200वें मैच में कुछ खास नहीं कर सकी। उन्होंने इस मैच में 28 गेंद में सिर्फ 9 रन ही बनाए। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच था, जिसे कीवी टीम ने 8 विकेट से जीत लिया। हालांकि, पहला और दूसरा मैच जीतकर भारत पहले हीसीरीज अपने नाम कर चुका है।
मिताली ने 1999 में डेब्यू किया था
मिताली राज ने इस सीरीज के दूसरे मैच में 63 रन की पारी खेली थी। भारतीय कप्तान ने 1999 में अपना पहला डेब्यू मैच खेला था। तब से अब तक भारतीय महिला टीम ने कुल 263 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से मिताली 200 मुकाबलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मिताली ने अब तक 10 टेस्ट और 85 टी-20 मैच खेले हैं।
दुनिया के टॉप-3 महिला खिलाड़ी
मिताली के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की कार्लोट एडवर्ड (1999-2016) हैं। उन्होंने 191 मैच में 38.16 की औसत से 5992 रन बनाए। इसमें 9 शतक शामिल हैं। इनके अलावा तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (1991-2005) ने 118 मैचों में 47.49 की औसत से 4844 रन बनाए। साथ ही 5 शतक भी लगाए।
भारतीय खिलाड़ियों में अंजुम दूसरे नंबर पर
भारतीय खिलाड़ियों में बात करें तो मिताली के बाद अंजुम चौपड़ा (1995-2012) हैं। इन्होंने भारत के लिए 127 मैच खेलकर 31.38 की औसत से 2856 रन बनाए हैं। अंजुम ने एक शतक लगाया है। इनके बाद हरमनप्रीत कौर तीसरे स्थान पर काबिज हैं। हरमनप्रीत ने अब तक 93 मैचों में 34.52 की औसत से 2244 रन बनाए। इसमें 3 शतक शामिल है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link