‌Budget 2019 Date India: जानें अंतरिम बजट की तारीख , समय और बजट के भाषण से जुड़ी खास जानकारी

[ad_1]


Union Budget 2019 Date India : 31 जनवरी, 2019 को मोदी सरकार के बजट सत्र के शुभारंभ के बाद अब 1 फरवरी, 2019 को सरकार यूनियन बजट 2019 (Union Budget 2019) पेश करेंगी। खास बात ये है कि इस बार ये अंतरिम बजट पीयूष गोयल (Piyush Goyal) पेश करने जा रहे हैं। यूं तो हर साल वित्त मंत्री अरूण जेटली बजट पेश करते हैं लेकिन इस बार उनकी तबीयत खराब होने के चलते उनका कार्यभार पीयूष गोयल को थोड़े समय के लिए सौंपा गया है लिहाज़ा पीयूष गोयल इस बार अंतरिम बजट पेश करेंगे। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का ये आखिरी बजट है इसलिए से अंतरिम बजट (Interim Budget) कहा जा रहा है। 31 जनवरी, 2019 से शुरू होकर ये बजट सत्र 13 फरवरी, 2019 तक चलेगा। इस दौरान प्रश्नकाल 5 दिन यानि 4 फरवरी से 8 फरवरी, 2019 तक चलेगा। जबकि 8 फरवरी, 2019 को निजी सदस्यों के बिल चर्चा के लिए उठाए जाएंगे।

कब पेश होगाबजट 2019 ( Budget 2019)?
1 फरवरी यानि शुक्रवार को यूनियन बजट 2019 लोकसभा में ठीक सुबह 11 बजे पेश होगा। इस बार थोड़े समय के लिए वित्त मंत्री का भार संभाल रहे पीयूष गोयल ये बजट पेश करने जा रहे हैं। लोकसभा में बजट बिना चर्चा के ही पारित किया जाता है।

कैसे पेश होगा बजट 2019 ( Budget 2019 )
आम बजट 2019 पेश करने के लिए सबसे पहले संसद में डॉक्यूमेंट्स लाए जाएंगे।जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी (Narender Modi) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होती है जिसमें बजट से जुड़े कई अहम फैसले लिए जाते हैं। जिसके बाद सबसे पहले लोकसभा में ठीक 11 बजे वित्त मंत्री बजट पेश करते हैं। अरुण जेटली का स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते पीयूष गोयल को इस बार वित्त मंत्रालय का कार्यवाहक प्रभार दिया है लिहाज़ा बजट 2019 गोयल ही पेश करेंगे।

अंतरिम बजटक्या है?
मौजूदा केंद्र सरकार का कार्यकाल अंतिम दौर में चल रहा है। लिहाज़ा, सरकार वित्त वर्ष यानि अप्रैल से मार्च के पहले चार महीनों यानि अप्रैल, मई, जून और जुलाई के लिए बजट पेश करेगी। हर चुनावी साल में केवल शुरूआती वित्तीय चार महीनों का बजट पेश होता है और इसीलिए इसे अंतरिम बजट कहा जाता है। अंतरिम बजट आम बजट से अलग होता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


‌Budget 2019 Date India: जानें अंतरिम बजट की तारीख

[ad_2]
Source link

Translate »