Jind By Election Result 2019 LIVE/हरियाणा के जींद उपचुनाव का नतीजा आज, 21 उम्मीदवार लेकिन मुख्य मुकाबला 4 प्रत्याशियों के बीच

[ad_1]



चंडीगढ़. LIVE Haryana Jind assembly By Election Result 2019/ हरियाणा के जींद विधानसभा उपचुनाव (Jind assembly By Election Result) का आज नतीजा आने वाला है। इसके लिए सोमवार को मतदान हुआ था। 174 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 72 हज़ार 775 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 2014 में हुए जींद विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के डॉ. हरिचंद मिड्‌ढा जीते थे लेकिन 25 अगस्त, 2018 को उनका निधन हो गया जिसके कारण ही जींद सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। वैसे तो इस चुनाव के लिए कुल 21 उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन गौर से देखा जाए तो मुकाबला 4 प्रत्याशियों के बीच ही है। कांग्रेस ने यहां से अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala of the Congress) को उतारकर मुकाबला और रोचक बना दिया है। वैसे वो कैथल से भी विधायक हैं। भाजपा ने यहां से कृष्ण मिड्ढा (Krishan Middha) को प्रत्याशी बनाया है। उनके पिता हरिचंद मिड्ढा यहां से विधायक थे। इनेलो ने उमेद सिंह रेढू (Umed Singh Redhu) पर दांव खेला जिनकी ग्रामीण इलाकों में पैठ मानी जाती है। वहीं, इनेलो से अलग होकर बने जेजेपी ने दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) को मैदान में उतारा है। Dainikbhaskar.com आपको रूझानों और परिणाम पर LIVE UPDATES ON JIND BY ASSEMBLY ELECTION 2019 दे रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Jind By Election Result 2019 LIVE: Bypoll Result 2019 Jind Up Chunav Counting Live News Updates

[ad_2]
Source link

Translate »