Jind Vidhan Sabha Upchunav Results 2019 / जींद उपचुनाव का रिज़ल्ट आज होगा घोषित, बड़ा सवाल, क्या इस बार टूटेगा मिथक? 1972 से नहीं बना है कोई जाट विधायक

[ad_1]


Jind Vidhan Sabha Upchunav Results 2019 / यूं तो हरियाणा भूमि को जाट भूमि के नाम से भी पुकारा जाता है। क्योंकि यहां की अधिकतर जनता जाट समुदाय से है। वही हरियाणा के जींद की बात करे तो जींद भी जाट बाहुल्य इलाका है लेकिन किस्मत देखिए कि 1972 के बाद से आज तक इस सीट से कोई भी जाट उम्मीदवार विजयी नहीं हुआ है। यानि 1972 से जींद सीट पर कोई जाट विधायक नहीं आया है। इस सीट से अगर कोई जीता तो वो या तो बनिया था या फिर पंजाबी। सिर्फ यही नहीं इस जींद सीट पर आज तक बीजेपी खाता भी नहीं खोल पाई है। ऐसे में सवाल यही बड़ा है कि क्या इस बार जींद उपचुनाव में हवा बदलेगी, क्या इतिहास बदलेगा और क्या वाकई सालों से बरकरार ये मिथक टूट जाएगा? इन सब सवालों के जवाब 31 जनवरी, 2019 यानि की आज साफ हो जाएंगे क्योंकि आज जींद विधानसभा उपचुनाव 2019 का अंतिम परिणाम घोषित होगा। जब नतीजे खुलेंगे और जनता जर्नादन का फैसला सबके सामने होगा।

1972 में जीते थे चौधरी दल सिंह
साल 1972 में आखिरी बार जींद सीट से कोई जाट उम्मीदवार जीतकर हरियाणा की विधानसभा में पहुंचा था। उस वक्त चौधरी दल सिंह विजयी हुए थे। लेकिन तब से लेकर आज तक को भी जाट उम्मीदवार न तो विजयी हुआ और न ही विधायक बना।आज जींद विधानसभा उपचुनाव 2019 का रिजल्ट है, देखें क्या नतीजे आते है सामने।

बीजेपी का भी नहीं खुला है खाता
आज भले ही हरियाणा में बीजेपी की सरकार हो लेकिन जींद वो सीट है जहां हमेशा से बीजेपी को नकारा गया। इस सीट पर आज तक बीजेपी जीत हासिल नहीं कर पाई है। ऐसे में इस बार पार्टी ने जीत को लेकर पूरी जान डाल दी है।

इस बार बीजेपी ने लगाई है इनेलो के घर में सेंध
हर दल इस चुनाव को जीतना चाहता है। और बीजेपी की इच्छा के तो क्या कहने। इस बार जींद उपचुनाव में बीजेपी की जीत की चाह इतनी है कि उसने इनेलो के घर में ही सेंध लगा दी। दरअसल इनेलो से पिछले दो बार के विधायक रहे हरिचंद मिड्‌ढा के निधन के बाद ही ये उपचुनाव हो रहे हैं ऐसे में बीजेपी ने मिड्‌ढा के बेटे कृष्ण मिड्‌ढा को न केवल बीजेपी मे शामिल किया बल्कि उन्हे बीजेपी की ओर से टिकट देकर मैदान में भी उतार दिया है।

Jind By Election Results 2019 के Live अपडेट और Candidates List के लिए यहाँ क्लिक करें

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


जींद उपचुनाव का रिज़ल्ट कल होगा घोषित

[ad_2]
Source link

Translate »