शिकायत के तीन माह बाद भी मामले का नही हुआ निस्तारण

म्योरपुर ब्लाक के कांचन में गड़े पोल का गाराउंडिंग न कराने का मामला

image

पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर ब्लॉक के कांचन ग्राम पंचायत स्थित अमरूद डांढ टोले में विधुतीकरण के बाद पोल में ग्राउंडिंग न किये जाने से झुके पोल से हादसा होने की संभावना की शिकायत सी एम पोर्टल पर किये जाने के तीन माह बाद भी समस्या का हल नही किया गया  जिसे लेकर शिकायत कर्ता एजाज अहमद ने विजली  विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।ऊर्जा सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि गांव में जितने भी पोल खड़े किए गए है उसमें ग्राउंडिंग न कर ठेकेदार और विभाग के कर्मचारी  मिली भगत कर हजारों रुपये घपला कर गए और शिकायत के बाद भी नही सुन रहे है जिसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है।सामाजिक कार्यकर्ता पंकज सिंह, रमेश यादव ,जमुना ने आरोप लगाया है कि बभनी और म्योरपुर ब्लॉक के दो दर्जन गांव में 2016  से लेकर अब तक जहां भी विधुतीकरण हुआ पोल के नीचे ग्राउंडिंग न कर लाखो रुपये का हेरा फेरी किया गया है जिसकी जांच हो तो सारा खेल सामने होगा।मामले को लेकर विभाग के अधिशासी अभियंता लक्ष्मी शंकर ने ठेकेदार को पत्र लिख कर ग्राउंडिंग कराने का निर्देश दिया है ।पर तीन माह बाद समस्या का हल नही निकला।अवर अभियंता राजीव वर्मा ने बताया कि ठेकेदार को दुबारा पत्र लिखा जा रहा है ।अगर काम नही हुआ तो विभागीय कार्यवाही कराई जाएगी।

Translate »