सोनभद्र(सीके मिश्रा)गर्मी की छुट्टियों के बाद परिषदीय स्कूलों के खुलते ही एक तरफ जहां साफ-सफाई अभियान चलाकर विद्यालयों को चमकाने का काम किया जा रहा है तो वही दूसरी तरफ तेजी के साथ अभियान चलाकर बच्चों को ड्रेस,बैग और किताबो का वितरण किया जा रहा है ताकि समय से पढ़ाई प्रारम्भ हो सके।इस अभियान में जिला प्रशासन समेत नेताओ और आम जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है।
आज नगवां ब्लाक के ग्राम पंचायत वैनी के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल वैनी पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल के द्वारा बच्चों को स्कूली ड्रेस और स्कूली बैग का वितरण किया गया।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार,रोहिणी के प्रधान मुरारी सिंह समेत समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।बैग और ड्रेस पाकर बच्चो के चेहरे खिल गए।
ड्रेस वितरण के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जुलाई में हर विद्यालयों के बच्चों का ड्रेस,बैंग,जूता,मोजा,किताब बट जाय ताकि बच्चे पढ़ाई पर ध्यान दे।उन्हें हर वो सुविधा सरकार देना चाहती है जो इंग्लिश मीडियम विद्यालयों में मिलती है जिसको देखते हुए प्रत्येक ब्लाकों में 5 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए है जिसमे विषय के अनुसार अध्यापको की तैनाती की गई है जनपद के आठों ब्लाकों में कुल 40 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए है जिसका लाभ इलाके के बच्चों को मिलेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

