सोनभद्र- सांस्कृतिक मासिक पत्रिका आदित्य संस्कृति द्वारा हिंदी महोत्सव के तहत आयोजित पंचम अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन-2025 का आयोजन 7 और 8 सितम्बर को मां पीतांबरा की नगरी दतिया (म.प्र.) में होगा। यह सम्मेलन होटल ब्लू स्टार, सीता सागर के समीप आयोजित किया जाएगा। दो दिवसीय

आयोजन में कवि सम्मेलन, व्याख्यान, विमोचन, परिचर्चा और पर्यटन जैसे विविध कार्यक्रम शामिल रहेंगे। सम्मेलन का उद्घाटन 7 सितम्बर की सुबह 9 बजे होगा। इस आयोजन के मुख्य संरक्षक पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा होंगे। विशेष अतिथि के रूप में सोनभद्र की जानी-मानी कवयित्री और शिक्षाविद् डॉ. रचना तिवारी शिरकत करेंगी। जनपद सोनभद्र की साहित्यकार डॉ. रचना तिवारी को इस अवसर पर आदित्य संस्कृति विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आदित्य संस्कृति पत्रिका ने वर्ष 2020 में उन पर विशेषांक प्रकाशित किया था। उनकी मौलिकता और साहित्यिक योगदान को देखते हुए यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है। डॉ. तिवारी के अब तक नौ काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। उनके सम्मानित होने से सोनभद्र के साहित्यकारों और साहित्य प्रेमियों में उत्साह का माहौल है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal