मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। सदर विकास खंड के अवई स्थित सोन पंप नहर स्केप गेट के समीप सैकड़ों ग्रामीणों की मांग पर काफी लंबे अरसे के बाद पुल बनाने की स्वीकृति मिल गई है। पूर्व में अवई लगायत कोनियवा, पनकिनिया, सात नंबर, चकरिया, मकरीबारी दौराडीह, कुशाहिया आदि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगों ने विधायक ओबरा और समाज कल्याण मंत्री संजीव गौड़ से पुल बनाने हेतु लिखित प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाए थे। बरसात के दिनों में इस रास्ते से हजारों आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के किसानों, मजदूरों, स्कूली बच्चों, कृषि साधनों आदि को नहर आर पार होने में काफी दिक्कतें होती रही हैं। कई बार तो ऐसा भी हुआ कि स्केप गेट के

पास बनी रपटा पुलिया से कई, बच्चे व मवेशी नहर में गिर चुके हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया है। मंत्री जी के इस पहल से स्थानीय लोगों में शिक्षक एवं समाजसेवी श्याम बिहारी मधुर, राम संजीवन, राम लखन, बी पी गौतम, सुरेश कुमार, विनोद कुमार, श्रीराम आदि ने खुशी जाहिर कर मंत्री जी को धन्यवाद दिया है। इस संबंध में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता विशाल शर्मा ने बताया कि अवई में ग्रामीणों के आवागमन समस्या के दृष्टिगत पुल बनाने हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया, जो कि पुल बनाने योग्य है। इस सामाजिक कार्य के लिए सिंचाई विभाग की ओर से कोई आपत्ति नहीं है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal