ओमप्रकाश रावत
विण्ढमगंज (सोनभद्र)। छोटे से कस्बे विण्ढमगंज की बेटी ने विदेश में भारत का नाम रौशन किया है। डॉ श्रेया जायसवाल पुत्री मनोज जायसवाल ने साउथ कोरिया के प्रसिद्ध पुसान नेशनल यूनिवर्सिटी से बोन कैंसर पर शोध कर पीएचडी की डिग्री हासिल की है। श्रेया की इस

उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। बताया जाता है कि श्रेया शुरू से ही मेधावी रही हैं और उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने निरंतर संघर्ष किया। पीएचडी पूरी करने के बाद उन्होंने बोन कैंसर के इलाज और रिसर्च में नई दिशा देने का संकल्प लिया है। स्थानीय लोग श्रृया की इस सफलता को प्रेरणा मान रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal