पर्यावरण की रक्षा, माँ के सम्मान में एक वृक्ष – डॉ. एस.के पाठक
रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी
वाराणसी। ब्रेथ ईज़ी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. एस. के. पाठक एवं डॉ. सुनीत पाठक के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण की ओर एक भावनात्मक पहल रामनगर ,रामघाट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पावन प्रांगण में एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें “एक पेड़ माँ के नाम” लगाकर पर्यावरण संरक्षण को भावनात्मक स्पर्श दिया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के समस्त कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण कर इस मुहिम को बल

दिया। साथ ही स्थानीय निवासियों को भी पेड़ दान कर उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। इस पुनीत कार्य में स्थानीय सभासद मनोज यादव, अमित पाठक, मनीष, विनय, उमेश सहित कई कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा। यह पहल मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण जागरूकता अभियान की एक सशक्त कड़ी है। डॉ. पाठक ने प्रदेश एवं देशवासियों से इस मुहिम से जुड़ने का heartfelt आग्रह किया, ताकि हम सब मिलकर एक हरित और सुरक्षित भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal