भेड़ चोरी के मामले में एक गिरफ्तार, 32 भेड़ बरामद

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोनभद्र। थाना दुद्धी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 232/2025 धारा 303(2) BNS से संबंधित भेड़ चोरी के प्रकरण में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए कुल 32 भेड़ों की बरामदगी की गई है। धर्मदेव पाल पुत्र स्व. केश्वर पाल निवासी गुलाल झरिया, थाना दुद्धी द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि दिनांक 06.08.2025 को अज्ञात चोरों द्वारा उनकी कुल 50 भेड़ें चोरी कर ली गई। प्रकरण में मु0अ0सं0-232/2025, धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में थाना दुद्धी पुलिस द्वारा गठित टीम द्वारा अभियुक्त ठकुरी खाँ उर्फ हमीद खाँ पुत्र स्व0 हुसैन खाँ निवासी ग्राम बरीपार थाना सजेती जनपद कानपुर देहात हाल पता ग्राम रोरवा थाना कोन जिला सोनभद्र उम्र करीब 45 वर्ष की गिरफ्तारी एवं चोरी की गई भेड़ों के बरामदगी हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे थे। दिनांक 22.08.2025 को समय 18:50 बजे, हीराचक कनहर नदी पुल के आगे, थाना विण्ढमगंज क्षेत्र में दबिश देकर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं 32 भेड़ों की बरामदगी की गई।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक मिठ्ठू प्रसाद थाना दुद्धी जनपद-सोनभद्र, मु0आ0 खालिद खाँ थाना दुद्धी जनपद-सोनभद्र, आरक्षी सुनील कुमार सरोज थाना दुद्धी जनपद-सोनभद्र आदि सम्मिलित रहे।

Translate »