कृषि मंडी में आवारा पशुओं के हमले से डरे सहमे किसानो ने प्रभारी सचिव को सौपा ज्ञापन

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोनभद्र। कृषि मंडी में आस पास के पशुओं से आए दिन किसान और व्यापारी चोटिल रहे है शनिवार को किसानों ने मंडी समिति के सचिव को एक शिकायती पत्र देकर मंडी के अंदर घूम रहे आवारा पशुओं पर नकेल कसने की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र द्वारा महेंद्र कुमार निवासी दुम्हान सहित अन्य किसानों के द्वारा अवगत कराया गया कि कृषि मंडी के रहवासियों के पालतू गाय-बैल, बकरीया को प्रायः खुला छोड़ दिया जाता है जो व्यापारियों के सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा रहे है।शनिवार को एक महिला गाय के हमले से घायल हो गई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।इस तरह की घटनाएं आम हो गई है। इस दौरान श्रीकांत राजेश कुमार, नंदू मौर्य, चंदन कुमार, संतोष कुमार, राजू, रमेश कुमार, सोनू, राम आशीष, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, सर्वेश सिंह, हुकुमचंद, धर्म प्रकाश, धनंजय कुमार मौर्य, सहित काफी संख्या में किसान व व्यापारी उपस्थित रहे।

Translate »