ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलैयाडीह में पिछले लगभग एक वर्ष से सोलर पैनल खराब पड़ा है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। मरीजों और स्टाफ को भीषण गर्मी और बिजली कटौती के दौरान भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल की प्रसव इकाई में अंधेरा रहने के कारण डिलीवरी के समय मोबाइल की टॉर्च से काम चलाना पड़ता है, जिससे जच्चा-बच्चा दोनों की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है। अस्पताल की महिला स्टाफ कुंती देवी ने बताया कि “बिजली का कोई भरोसा नहीं, कभी भी कट जाती है। मोबाइल की टॉर्च से डिलीवरी करानी पड़ती है। पहले अस्पताल सोलर पैनल से पूरा रोशन रहता था। डॉ. सत्येंद्र प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मैंने कई बार उच्च अधिकारियों व कार्यदाई संस्था को पत्राचार किया है। यहां तक कि जिलाधिकारी द्वारा मरम्मत के निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थानीय इंजीनियर ने जांच के बाद बताया कि सोलर पैनल जल चुका है।उन्होंने यह भी बताया कि कुछ जीवनरक्षक दवाएं 24 घंटे रेफ्रिजरेशन में रखने की आवश्यकता होती है, और बिजली की कमी के चलते इनका रखरखाव कठिन हो रहा है। पहले सोलर से काम ठीक चल रहा था। अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।”विभागीय उदासीनता बनी बड़ी समस्या एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद न तो विभाग और न ही कार्यदायी संस्था ने सोलर पैनल की मरम्मत में रुचि दिखाई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि सोलर पैनल की तत्काल मरम्मत कराई जाए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal