प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2 अगस्त को वाराणसी आगमन
2200 करोड़ की 52 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे
सेवापुरी के बनौली (कालिका धाम) में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी
वाराणसी, काशी क्षेत्र के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 2 अगस्त को वाराणसी का एक दिवसीय दौरा प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान लगभग 2200 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का यह 51वां काशी दौरा होगा। पीएम का पूर्वाह्न 10:00 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन होगा उसके बाद पीएम हेलीकॉप्टर से सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) पहुंचेंगे, जहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में 50,000 से अधिक लोगों की भागीदारी का लक्ष्य रखा गया है।
श्री पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा संगठन द्वारा व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। जनसभा स्थल पर बने 20 ब्लॉकों में प्रत्येक में एक इंचार्ज तथा 12-12 पदाधिकारियों की विशेष तैनाती की गई है। वीआईपी, महिलाएं, किसान, प्रबुद्धजन, मीडिया एवं दिव्यांगजनों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है।
प्रधानमंत्री जिन प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे, उनमें सेवापुरी में 50 बेड के नए सरकारी अस्पताल की आधारशिला (लगभग ₹5 करोड़ की लागत), संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का शिलान्यास, दालमंडी क्षेत्र का चौड़ीकरण, पुराने शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग (द्वितीय चरण), स्मार्ट सिटी अंतर्गत पथप्रकाश, नाली-नाला एवं पेयजल सुधार, ग्रामीण सड़क एवं संपर्क मार्ग निर्माण तथा प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार शामिल हैं।
प्रधानमंत्री काशी से किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का भी जारी करेंगे। इस योजना के अंतर्गत देशभर के लगभग 9 करोड़ 70 लाख किसानों को किस्त प्राप्त होगी।
श्री पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत में वाराणसी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्तर पर सजावट की जा रही है। 1000 से अधिक होर्डिंग्स, भाजपा के झंडे, स्वागत तोरण द्वार बनाये जा रहे है, प्रमुख स्थलों पर सजावटी कार्य अंतिम चरण में है। इसके अतिरिक्त 28 जुलाई से 1 अगस्त तक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा भी चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 150 से अधिक स्थलों की सफाई की जा चुकी है।
पत्रकार वार्ता का संचालन क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने किया
पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर भी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal