बोल बम बाल कांवरियों ने किया जलाभिषेक

शाहगंज-सोनभद्र। गत वर्ष की भांति सैकड़ों बोल बम बाल कांवरिया मंगलवार को दोपहर में गौरीशंकर धाम‌ में नाचते गाते हुए ‘हर हर महादेव’ नारों के साथ जलाभिषेक किया। प्राप्त जानकारी अनुसार विगत वर्षों की भांति बच्चा बोल बम कांवरिया संघ कार्यक्रम को आयोजित करती आ रही है। परंपरा के अनुसार राजपुर रोड पर स्थित सुदेश्वरी तालाब से सैकड़ों की संख्या में

पवित्र जल भरकर नन्हे मुन्ने बच्चे सात किलोमीटर की पद यात्रा करते हुए डीजे की धुन पर नाचते गाते भगवान शिव जी व माता पार्वती जी पर मंगलवार की दोपहर जलाभिषेक किया तथा बाल कांवरियों के साथ प्राचीन मंदिर गौरीशंकर धाम में जलाभिषेक करते जाते समय रथ पर सवार बाल स्वरूप भगवान शिव जी व माता पार्वती जी की झांकी भी सजाई गईं थीं तथा संकट

मोचन हनुमान मंदिर पर बोल बम बाल कांवरियों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इस कार्यक्रम की पूरी रुपरेखा स्थानीय युवाओं के संरक्षण में होता है जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चो के अभिभावक व स्थानीय संभ्रांत जनों की भी सहभागिता होती है। इस दौरान बंटी मोदनवाल, आलोक पटवा, सोनू गुप्ता, श्री प्रकाश सिंह, आकाशबली सिंह, अभिषेक सोनी, भानु केशरी, अभय सिंह, शुभम केशरी, शम्भू सोनी,‌ प्रमोद पटवा सहित अन्य व स्थानीय पुलिस प्रशासन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही जिससे कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।

Translate »