‌सावन के पहले सोमवार को पंचमुखी महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

संजय सिंह

चुर्क-सोनभद्र । सावन के पहले सोमवार को पंचमुखी महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी भक्त सुबह से ही मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के लिए लाइन में लगे रहे। इस दौरान, मंदिर परिसर ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम के जयकारों से गूंज उठा सभी शिव भक्तो ने बेलपत्र एवं गंगाजल से शिव का जलाभिषेक किया सावन के पहले सोमवार को पंचमुखी महादेव मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी, जिसे देखते हुए मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. भक्तों को लाइनों में मंदिर के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है ताकि किसी तरह की आपाधापी न हो. इस दौरान चारों तरफ लोग भक्ति भाव से विभोर नजर आए सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और सोमवार का दिन भी भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन, भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं और उन्हें बेलपत्र, धतूरा, भांग,और अन्य पूजन सामग्री अर्पित करते हैं। इस बार सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा अराधना की जाती है. सावन के सोमवार को और भी ज्यादा महत्व होता है. इस दिन पूजा करने से भगवान शिव की विशेष कृपा भक्तों पर‍‌ बरसती है. पंचमुखी महादेव मंदिर में, श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और अपनी मनोकामनाएं मांगी। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि इस बार सावन के पहले सोमवार पर श्रद्धाल्ओं की संख्या पिछले सालों की तुलना में अधिक रही।

Translate »