पुरूषोतम चर्तुवेदी
वाराणसी। युवा लेखिका रिद्धिमा मिश्रा द्वारा लिखित कविताओं के संग्रह पुस्तक इंगिल पोयम की बुक ‘इट्स कोल्ड आउटसाइड, इजेंट इट का विमोचन शनिवार को कैंटोनमेंट स्थित होटल टॉप इन टाउन में अतिथियों द्वारा किया गया। भव्य कार्यक्रम के बीच गायिका डॉक्टर सूचरिता गुप्ता, डॉक्टर अनुराधा, प्रोफेसर

अलका सिंह प्रिंसिपल बसंत वूमेन कॉलेज, डॉ बी सिंह पूर्व सीएमओ वाराणसी द्वारा पुस्तक विमोचन करते हुए अपने-अपनी शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर डॉक्टर सुचारिता गुप्ता ने एहि ठईया मोतिया हेराई गईली हो रामा

सुनाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। पुस्तक की लेखिका रिद्धिमा मिश्रा ने बताया कि वह बी फार्मा से ग्रेजुएशन कर रही है तथा बचपन से ही उन्हें किताब लिखने का शौक था, यह किताब उन्होंने लॉकडाउन में एक सप्ताह के भीतर लिखी तथा यह उनकी दूसरी किताब, पहली किताब रैबरी भी कविताओं का संग्रह ही थी दोनों किताबें अंग्रेजी में लिखित है, उन्होंने बताया कि पुस्तक में मानव धारणाओं को व्यक्त करती हुई रचनाएं हैं इसे किसी भी उम्र के लोग पढ़ सकते हैं, इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal