घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)। शाहगंज थाना के सिद्धि गांव में रविवार को एक किशोरी सुलेखा पुत्री बिहारी कोल उम्र लगभग 15 वर्ष घर वालों से नाराज होकर हाई टेंशन टावर पर चढ़ गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों के काफी मनाने के बाद भी किशोरी टावर से उतरने का नाम नहीं ले रही थी इसी बीच किसी ने थाना शाहगंज को सूचना दी। सूचना पाकर थाना शाहगंज के सब इंस्पेक्टर कविंद्र यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे काफी
समझाने बुझाने के बाद भी किशोरी टावर लाइन से उतरने का नाम नहीं ले रही थी जिससे परेशान होकर उन्होंने अपने आला अधिकारियों को सूचना दी। जिसकी सूचना पाकर देर रात जिले के तमाम अधिकारी थानाध्यक्ष वंदना सिंह, थाना इंचार्ज शाहगंज, घोरावल तहसीलदार, उप जिलाधिकारी घोरावल, क्षेत्राधिकार घोरावल एवं जिले की बिजली विभाग टीम मौके पर पहुंची। जिनकी सूचना पर फायर ब्रिगेड व स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई परंतु किशोरी टावर
लाइन से उतरने का नाम नहीं ले रही थी इसके पश्चात ट्रांसमिशन अभियंता विद्युत विभाग ने फोन कर टावर लाइन की विद्युत आपूर्ति बंद कराई और स्थानीय विद्युत सब स्टेशन शाहगंज के कर्मचारी जितेंद्र गुड्डू व उनके साथियों के साथ मिलकर मदद से लाइन पर चढ़कर किशोरी को रस्सी के सहारे बांधकर देर रात लगभग 12:00 बजे उतारा गया। किशोरी का मेडिकल टीम द्वारा परीक्षण किया गया किशोरी पूरी तरह स्वस्थ पाई गई इसके उपरांत प्रशासन ने उसके मां-बाप को सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी अपने परिवार वालों से झगड़ा कर टावर लाइन पर चढ़ी थी किशोरी ने पूर्व में दो बार भी टावर लाइन पर चढ़कर अपने परिवार वालों को धमकाने का प्रयास किया था।