संचारी रोगो के जागरूकता हेतु निकली रैली

चेयरमैन कमलेश मोहन ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना!

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोनभद्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जागरूकता रैली का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी के नेतृत्व में निकली गई जागरूकता रैली में शामिल आशा, एएनएम व स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा ‘साफ-सफाई अपनाना है, संचारी रोग भगाना है, तथा ‘कूड़ा कचरादानी में, सोएं

मच्छरदानी में’ जैसे नारे लगाकर आमजन को सतर्क किया गया। जागरूकता रैली कस्बे के म्योरपुर तिराहे होती हुई वापस आकर सीएचसी में जागरूकता गोष्ठी के रूप में तब्दील हो गई। डॉ विनोद सिंह ने कहा कि संचारी रोगों से बचाव के लिए हम सबको प्रयास करना होगा।ग्रामीण इलाके में लोगों को जागरूक करके ही रोगों से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी पूरी तन्मयता के साथ लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं। महिला चिकित्सक डॉ स्मिता सिंह ने संचारी रोगों के लक्षण और उनसे बचाव के उपाय के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर डॉ प्रवीण, डॉ राजेश, डॉ मिथलेश, डॉ अनीमा यादव, डॉ श्रेया सिंह, अपर शोध अधिकारी अब्दुल मन्नान, बीपीएम संदीप सिंह, बीएएम दीपक सिंह, बीसीपीएम सुनीता देवी, विवेक शुक्ला, परवेश, रामेश्वर, नंदू, सहित आशाएं व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

Translate »