दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। दुद्धी क्षेत्र में दो जगहों पर एल टी लाइन के नीचे अवैध निर्माण को लेकर बिजली विभाग ने संबंधित को नोटिस जारी कर दिया है, जिसकी प्रति उप जिलाधिकारी दुद्धी को भी भेजी गई है। एसडीएम ने नोटिस का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी को एलटी लाइन के नीचे हो रहें निर्माण को तत्काल रोकने का आदेश दिया है।
बिजली विभाग के एसडीओ तीर्थराज ने जारी नोटिस में कहाँ है कि अवर अभियंता के निरीक्षण के दौरान पाया गया है आपके द्वारा एल टी लाइन के नीचे बिना पूर्व सूचना एवं अनुमति के अवैधानिक निर्माण करवाया जा रहा है,जो भारतीय विद्युत नियमावली 1956 के नितम 79,82 के अधीन वांछित है।राम नगर रोड वार्ड नंबर 2 तथा तालाब रोड दुद्धी में आपके द्वारा किए गए अवैध निर्माण से उपरोक्त नियमों का उल्लंघन होता है साथ ही विद्युत दुर्घटना की पूर्ण संभावना है।एसडीओ द्वारा नोटिस के बाद भी तालाब रोड में एल टी लाइन के नीचे निर्माण कार्य कर लिया गया तो रामनगर रोड पर निर्माण कार्य जारी था। इसलिए दोनों मामले को संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने कार्यवाही के लिए थाना पुलिस को आदेश दिया है। बिजली विभाग का कहना है एल टी लाइन के नीचे किसी भी तरह का मकान निर्माण खतरे से खाली नहीं है तथा यह पूर्ण रूप से अवैध है। जिस एल टी लाइन के नीचे तालाब रोड व रामनगर रोड के पास मकान का निर्माण किया गया है और किया जा रहा है, वहां आपातकाल चेंजर लाइन है, जहाँ से विशेष परिस्थितियों में न्यू सब स्टेशन दुद्धी से डुमरडीहा या अमवार को विद्युत आपूर्ति की जाती है तथा ज़ब कभी दुद्धी की विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो उक्त एलटी लाइन से ही विशेष परिस्थितियों विद्युत आपूर्ति बहाल की जाती है।