दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैयाडीह गांव में भोर में राष्ट्रीय रीवा-रांची राज्यमार्ग एनएच-39 पर डीसीएम गाड़ी कोल्डड्रिंक डीसीएम लदी थी जो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे डीसीएम चालक बाल बाल बच गया। डीसीएम चालक ने बताया कि

हम इलाहाबाद से कोल्डड्रिंक लोड करके विन्ढमगंज मार्केट में ले जा रहे थे, जब हम विन्ढमगंज से लगभग एक किलोमीटर पीछे सलैयाडीह गांव के पास आए तो हमारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई । लेकिन भगवान की कृपा है कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है। विन्ढमगंज निवासी नितिश कुमार ने बताया कि यह गाड़ी पर लोड करके इलाहाबाद से विन्ढमगंज आ रहा था, और ड्राइवर ने हमारे पास फोन किया की गाड़ी पलट गई है। तब मै घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो कुछ माल गायब हो चुका था और कुछ मॉल फुटकर रोड पर बह चुका था। बाकी अभी मौके पर मौजूद है और हमने घटना की ट्रांसपोर्ट को सूचना दे दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal