ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। आगामी लोकसभा के मद्देनजर शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर आज मंगलवार को क्षेत्राधिकार दुद्धी व थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने 66 बटालियन एसएसबी

कैपियरगंज 723 ई कंपनी के फोर्स के साथ थाना क्षेत्र के झारखंड बॉर्डर से लेकर हलवाई चौक, सुभाष तिराहा, मूडिसेमर, मां काली मंदिर मोड, कोन मोड मे फ्लैग मार्च किया तथा थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील बॉर्डर बरखोरहा, हरपुरा, बैरखड़, छतरपुर, पटेल नगर में भी काबिग कर ग्रामीण जनता को आगामी चुनाव में निर्भिक व निश्चिंत होकर मतदान करने की बात कही। पुलिस आपकी सुरक्षा मे सदैव तैयार रहेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal