दुद्धी-सोनभद्र(रवि सिंह)। तहसील समाधान दिवस पर विभिन्न जन समस्याओं से युक्त 39 जन शिकायती प्रार्थना पत्र आए। जिसमें मौके पर तीन मामलों का निस्तारण किया
गया। तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता एसडीएम सुरेश राय ने किया। उन्होंने अवशेष प्रार्थना पत्र को एक सप्ताह के भीतर गुणवत्ता परक निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण अगर तुरंत समय पर नहीं
किया गुणवत्ता पर तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाएंगे। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल, तहसीलदार अमित कुमार सिंह, नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी विशाल चौरसिया सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।