सोनभद्र(सर्वेश कुमार)।बेसिक शिक्षा परिषद के नवाचारी गणित शिक्षक दीनबन्धु त्रिपाठी को सम्मानित किया गया।
संस्कृति विभाग व पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश शासन व संत कबीर अकादमी द्वारा भगवान राम के भब्य नब्य मंदिर में प्रतिष्ठित होने के बाद अयोध्या में रामोत्सव 2024 साहित्य संस्कृति मंच कार्यक्रम दिनांक 14जनवरी से लगातार चल रहा है, जिसमें कला संस्कृति, गणित से जुडे लोगों को मंच

प्रदान कर अन्त्योदय की भावन को बल प्रदान किया जा रहा है। उसी के क्रम में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन ने शिक्षकों के स्वतः स्फूर्त टेक्नोसेवी समूह एडूलीडर्स के जनपद एडमिन्स को बुलाकर गुरु वशिष्ठ के राम संगोष्ठी में प्रदेश के सभी पचहत्तर जनपदों के शिक्षकों को सम्मानित किया। बतातें चले कि शिक्षक दीनबन्धु त्रिपाठी गणित के नवाचारी शिक्षक हैं और साहित्यिक विधाओं से जुडे हुए हैं, इन्हें इसके पूर्व भी ढेर सारे राज्यस्तरीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि व सोनभद्र की बात से को गुरू वशिष्ठ के राम संगोष्ठी में पहुंचाने पर बीएसए नवीन कुमार पाठक, एबीएसए अशोक कुमार सिंह, शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों व शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal