विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैयाडीह में रांची-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर जाने वाली सहकारी समिति व प्राइमरी विद्यालय सलैयाडीह के पास बियार टोला के घनी बस्ती से सटकर गुजरने वाली रेलवे लाइन पर आज शाम गढ़वा रोड की ओर से चोपन की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन के धक्के से विक्रांता कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र जगदीश बियार की

मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने शव को कब्जे में कर समाजसेवी अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ किंशू सिंह व ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा करने के पश्चात अंत परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा। जानकारी के अनुसार विक्रांता की शादी अभी नहीं हुई थी। मौके से मृतक के पास मोबाइल का सेट बिखरा पड़ा हुआ मिला। ऐसा प्रतीत होता है कि मोबाइल सुनने के चक्कर में सवारी गाड़ी के धक्के से मौत हुई होगी। पुलिस ने कहा कि शव का अंत परीक्षण के बाद आने वाली रिपोर्ट के आधार पर परिजनों के द्वारा मिलने वाली लिखित सूचना पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं विक्रांता कुमार की मौत की खबर जब परिजनों को हुई तो घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल था।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					