सर्वेश श्रीवास्तव/संजय सिंह

चुर्क (सोनभद्र)। शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में स्थिति कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि असीम अरुण, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद के 10 निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निपुण विद्यालय का प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस मौके पर सांसद पकौड़ी लाल कोल, समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़, ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उप शिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीसी बालिका शिक्षा एवं प्रशिक्षण अवधेश कुमार एवं समस्त एसआरजी व एआरपी सहित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal