ओमप्रकाश रावत
विढंमगंज-सोनभद्र। विढंमगंज थाना क्षेत्र के ठीक सामने सततवाहिनी नदी के तट पर स्थित बाबा डीहवार के चबूतरे पर माघ पूर्णिमा के पावन पर्व पर क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायत समेत झारखंड, छत्तीसगढ़ से सैकड़ो की तादाद में महिला व पुरुषों ने अपनी मनौती के साथ-साथ सत्यनारायण भगवान का कथा सुनने वालों की भीड़ लगी रही। इस दौरान मंदिर के पुजारी हृदय नंद के द्वारा पूजा व प्रसाद चढ़ाया जा रहा था। साथ ही साथ वेद मोहनदास के द्वारा महाप्रसाद के रूप में

खिचड़ी बनवाकर वितरण कराया गया। प्रत्येक वर्ष माघ पूर्णिमा पर्व पर पीपल के वृक्ष के नीचे स्थित बाबा डीहवार के चबूतरे पर कई प्रांत के भक्तों ने आज भी मनौती के साथ-साथ सत्यनारायण भगवान का कथा सुना। इस दौरान श्रृद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी रही। मौके पर मौजूद वेद मोहन दास ने बताया कि बाबा डीहवार की शक्ति अपरंपार है बीते कई दशकों से इनके चबूतरे पर छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश सहित स्थानीय दर्जनों ग्राम पंचायत के रहवासियों की रक्षा किया करते हैं इनकी ख्याति पूरे इलाके में फैली हुई

है इनके दरबार में कोई भी दुखियारी अगर सच्चे हृदय व मन से मनौती मांगता है तो उनकी मनोकामना आवश्यक पूर्ण होती है। माघ पूर्णिमा के पर्व पर सैकड़ो श्रद्धालु अपने-अपने पुरोहितों के द्वारा स्नान ध्यान करने के पश्चात भगवान सत्यनारायण का कथा सुन रहे हैं यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी बनवाकर वितरण किया जा रहा है। वही अशोक तिवारी, नंदू तिवारी, राजू रंजन तिवारी, गुड्डू तिवारी, पप्पू तिवारी, आनंद दुबे अपने यजमानों को सत्यनारायण भगवान जी की कथा सुन रहे थे।
इस पर्व पर पूरा परिक्षेत्र मेले का रूप में बच्चों के लिए खिलौने, प्रसाद तथा गुड़हिया जलेबी , चाट, पकौड़ा इत्यादि की दुकानें सजी हुई थीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal