सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023-24 के अंतर्गत ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन जिला स्तर पर डायट परिसर, उरमौरा रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र में किया गया। इस कार्यक्रम में भूपेश चौबे विधायक सदर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

सोनभद्र उत्तर प्रदेश के जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के अनुरोध पर एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर ने भी इस प्रदर्शनी में भाग लेकर अपनी 40 वर्षों से राष्ट्र सेवा के प्रति निर्बाध बिजली आपूर्ति की उल्लेखनीय यात्रा एवं

सीएसआर के तहत किए जा रहे सामाजिक कार्यों तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए हो रहे समर्पित प्रयासों को दर्शाया।सदर विधायक भूपेश चौबे एवं विशिष्ट अतिथिगण द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली की सराहना की गई। इस कार्यक्रम में

जनपद में दाखिल किये गये एम.ओ.यू. के निवेशकों, जेएएन प्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित उद्यमियों, औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधि एवं निवेश से संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस उपलक्ष्य में चन्द्र विजय सिंह (आई.ए.एस.) जिलाधिकारी तथा सौरभ गंगवार (आई.ए.एस.) मुख्य विकास अधिकारी, सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, युवा जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal