अनपरा थाना क्षेत्र में सफेद मिट्टी खुदाई करते बड़ा हादसा
अनपरा-सोनभद्र। अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार दोपहर में झींगुरदा (ओडी) हनुमान मंदिर के पास जमीन में गड्ढा खोदकर घर की पुताई करने के लिए सफेद मिट्टी निकालने के दौरान मिट्टी भसक गई जिसमें तीन लोगों की दबकर मौके पर मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल सुरक्षित निकाल कर चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों में दो महिला व एक

पुरुष हैं। सोनभद्र जनपद के ओबरा थाना क्षेत्र से कई ग्रामीण घर की पुताई करने के लिए सफेद मिट्टी (छुई मिट्टी) निकालने अनपरा थाना क्षेत्र स्थित झिंगुरदा हनुमान मंदिर पहाड़ी में सफेद मिट्टी खुदाई कर रहे थे, मिट्टी जमीन के अंदर मिलती है और सुरंग की तरह गड्ढा खोदकर इस मिट्टी को ग्रामीण निकालते हैं सफेद मिट्टी से घर के पुताई का काम किया जाता है। मृतक के परिजन रामकुमार गुर्जर ने बताया की शादी विवाह का समय आ रहा है जिसको देखते हुए घर की पुताई

करने के लिए सफेद मिट्टी लेने के लिए कुल चार लोग आए हुए थे और मिट्टी खुदाई का कार्य कर रहे थे इसी दौरान कोल फील्ड में हैवी ब्लास्टिंग के वजह से मिट्टी दलक गया जिससे खड्डे का दरार भसक गया और 4 लोग उसमें दब गए जिसमें तीन लोगों शिव कुमारी गुर्जर उम्र 38वर्ष, रामेश्वरी देवी उम्र 45वर्ष और राम सूरत भारती उम्र 35वर्ष सभी निवासी बैरपुर थाना ओबरा जनपद सोनभद्र की मौत मौके पर हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना के बाबत पिपरी सीओ अमित कुमार ने बताया कि कुछ ग्रामीण जो ओबरा की तरफ से आकर घर की रंगाई पोताई के लिए सफेद मिट्टी निकाल रहे थे अचानक ऊपर से मिट्टी का टीला धंसने से चार लोग दब गए। जैसे ही इसकी सूचना मिली तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू करवाया गया जिसमें एक व्यक्ति को बचा लिया गया जबकि दो महिलाओं समेत कुल तीन लोगों की दबने से मौत हो गई हैं। तीनो शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal