ब्रेथ ईजी अस्पताल अस्सी व् रामनगर वाराणसी की ओर से 26 जनवरी 2024 को भारत के 75 वे गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम डॉ. एस.के पाठक (वरिष्ठ टी. बी, चेस्ट, एलर्जी रोग विशेषज्ञ) एवं डा सुनीता पाठक (निदेशिका ब्रेथ ईजी)के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया I कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गान से हुई जिसके उपरान्त डॉ. एस.के पाठक ने भारतीय तिरंगे को सलामी दी व भारतीय शूर वीर के

आन-बान-शान की गाथा सुनायी व मिठाइयों का वितरण किया I ध्वजारोहण के उपरांत डॉ. एस.के पाठक ने भारत के वीर सपूतो की गाथा बतलायी I इस कार्यक्रम में अस्सी व आस पास के सम्मानित गण के साथ-साथ मरीज भी उपस्थित थे I डॉ. एस.के पाठक ने बताया कि “स्वस्थ्य भारत के निर्माण के लिए समाज का स्वस्थ्य होना अति आवश्यक हैं I” डॉ. एस.के पाठक के नेतृत्व में हुई इस कार्यक्रम में ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्यों ने भी बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया, इनमे सुनील उपाध्याय, अभिषेक केशरी, अश्विनी पाठक, मनोज, रतन, अखिलेश, विनय ,अमित पाठक आदि लोग सम्मिलित थे।
धन्यवाद
मिडिया प्रभारी,
ब्रेथ ईज़ी (अस्सी, वाराणसी)
मो: 8933050004
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal