वाराणसी। पत्रकारपुरम कॉलोनी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शान से लहराया तिरंगा। पत्रकारपुरम विकास समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उपस्थित लोगों ने राष्ट्र गान प्रस्तुत किया और माँ भारती की रक्षा के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले तथा सीमाओं की रक्षा की खातिर डटे वीर जवानों को भी नमन किया।
कॉलोनी वासियों ने संविधान निर्माताओं के संकल्पों को

दोहराते हुए सभी से भारतीय संविधान के प्रति श्रद्धा रखने का आह्वान किया।अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि कॉलोनी के विकास की खातिर सबसे ज्यादे जरुरी बात है सभी का कॉलोनी के प्रति समर्पण होना। जब तक हम लोग एकजुट होकर कॉलोनी के विकास के लिए आगे नहीं आयेंगे, तब तक विकास संभव नहीं है। पूर्व महासचिव पुरुषोत्तम चतुर्वेदी ने कहा कि सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें तभी य़ह कॉलोनी एक आदर्श कॉलोनी बनेगी। इस अवसर पर कृष्ण देव नारायण राय, पूर्व अध्यक्ष डॉ राजकुमार सिंह, डॉ विजय नारायण सिंह, मंत्री रामदयाल, शिव प्रकाश सिंह, जगधारी, श्रीप्रकाश, दशरथ सिंह, वरूण सिंह, रमेश राय, एसके मेहरा, मोहम्मद आसिफ, सरफराज अहमद, प्रकाश द्विवेदी, आर्यन यादव, विनय आदि लोगों उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal