सुदिति रवानी एवं रिम्शा बेवरा शानदार प्रदर्शन करते हुये अपने अपने वर्ग में अव्वल रही
अनपरा। हिण्डाल्को रेनुसागर प्रेक्षा गृह में फ़ीनिक्स क्लब रेनुसागर द्वारा आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में सुदिति रवानी एवं रिम्शा बेवरा शानदार प्रदर्शन करते हुये अपने अपने वर्ग में अव्वल रही।इस अवसर पर मुख्य अतिथि यूनिट हेड आर पी सिंह एवं दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की अध्यक्ष इंदु सिंह,हेड एच आर शैलेश विक्रम सिंह ,मयंक श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया।मुख्य अतिथि यूनिट हेड आर पी सिंह अपने सम्बोधन में कहा कि प्रतियोगिताएं बच्चों को निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिये अभ्यास के तरीके भी सिखाता है।निर्णायक मण्डल को
भी जज करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।बहुत ही कम अंको का उलटफेर होता है।बताते चले कि हिण्डाल्को रेनुसागर प्रेक्षागृह में फ़ीनिक्स क्लब रेनुसागर द्वारा रिपब्लिक डे थींम पर ड्राइंग एवं ट्राई कलर फ़ूड प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।ड्राइंग प्रतियोगिता दो वर्गो में आयोजित किया गया प्रथम वर्ग 5 से 12 वर्ष आयु वर्ग दूसरा 13 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने प्रतिभाग किया।इस प्रतियोगिता में कुल 85 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रथम वर्ग में सुदिति रवानी प्रथम स्थान अर्जित किया वही दोयशा सावने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा युवराज मीना को तृतीय स्थान से संतुष्ट होना पड़ा। दूसरे वर्ग में रिम्शा बेवरा प्रथम स्थान अर्जित किया वही प्रियांशी मिश्रा द्वितीय स्थान एवं बसुंधरा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल-इंदु सिंह,अरविंद कुमार तिवारी रहे। ट्राई कलर फ़ूड प्रतियोगिता में चार प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया। ट्राई कलर फ़ूड प्रतियोगिता स्वदिष्ट व्यंजन की बेहतरीन प्रदर्शन कर विधेन्दू घोष प्रथम स्थान अर्जित किया वही स्वाति शर्मा द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा संगीता दत्ता तृतीय स्थान से संतुष्ट होना पड़ा।चौथे प्रतिभागी निर्मल अग्रवाल को भी सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।निर्णायक की भूमिका समीर आनन्द,अशोक दुबे एवं सतनाम सिंह ने निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में ललित खुराना, दीपक गहलोत,कृष्णमुरारी,गौतम घोषाल, ,अशोक द्विवेदी ,चंदा त्रिपाठी , के आर संतोष एवं पवन कुमार का सराहनीय सहयोग रहा।इस अवसर पर संजय श्रीमाली एवं समीर आनन्द मौजूद रहे।