नवनियुक्त जिला प्रभारी अनिल सिंह ने की मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई
सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला प्रभारी अनिल सिंह का जनपद मे प्रथम आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे करमा मण्डल के भरुहा माइनर पर भव्य स्वागत किया गया। माइनर पर स्थित हनुमान मंदिर का दर्शन पूजन करने के बाद नवनियुक्त जिला प्रभारी सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर प्रांगण मे साफ-सफाई के पश्चात राबर्ट्सगंज नगर मण्डल के चण्डी तिराहे पर दीवाल लेखन किया गया। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर नवनियुक्त जिला प्रभारी अनिल सिंह द्वारा सभी कार्यकर्ताओं

के साथ परिचयात्मक बैठक कर सभी अभियान प्रमुखों के साथ अभियानों की समीक्षा बैठक किया। इस मौके पर जिला प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि जैसे मोदी जी का मूलमंत्र है सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास इसी तरह से आप सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग और साथ निरंतर मिलता रहा तो आने वाले लोकसभा चुनाव मे भारी बहुमत से जीत

हासिल होगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने आये हुए अतिथि अनिल सिंह का स्वागत करते हुए सभी कार्यकर्ताओं व अभियानों प्रमुख का आभार प्रकट व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, धर्मवीर तिवारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अजीत रावत, पूर्व सांसद नरेन्द्र कुशवाहा, लोकसभा संयोजक अमरेश पटेल, लोकसभा विस्तारक सागरमणी, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या, रमेश पटेल, जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, रामसुन्दर निषाद, जिला मंत्री संतोष शुक्ला, राकेश मेहता, अनूप तिवारी, बृजेश श्रीवास्तव, गोपाल सिंह, मनोज सोनकर, पुष्पा सिंह, गुडिया त्रिपाठी, रुबी गुप्ता, प्रवीण सिंह, बलराम सोनी, सतीष श्रीवास्तव, कमलेश चौबे सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal