(संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने अंतिम तिथि बढ़ाने हेतु बार कौंसिल को लिखा पत्र)
सोनभद्र। संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन एवम सचिव को संबोधित पत्र लिखकर सी ओ पी रिनुअल एवम वेरिफिकेशन फार्म की अंतिम तिथि 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2023 करने का अनुरोध किया है। उन्होंने बार कौंसिल को भेजे गए पत्र में लिखा है कि अधिवक्ताओं को 30 नवंबर 2023 तक सी ओ पी रिनुअल और वेरीफिकेशन फार्म भर कर जमा करने का आदेश आप द्वारा जारी किया गया है।

जबकि प्रदेश के अधिकांश अधिवक्ताओं को पहले सी ओ पी रिनुअल की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 ज्ञात थी और साथ ही नवंबर माह में त्योहार, विवाह, जनेऊ, शुभ कार्य लगन आदि में व्यस्त होने के कारण प्रदेश के बहुत से अधिवक्ता साथी सी ओ पी रिनुअल एवम सी ओ पी वेरिफिकेशन का फार्म 30 नवंबर 2023 तक भरने की तैयारी नही कर सके है।
इसलिए आप से नम्र निवेदन है कि प्रदेश के अधिवक्ताओं की परेशानियों एवम भावनाओं पर विचार करते हुए सी ओ पी रिनुअल एवम वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 बिना विलंब शुल्क लिए करने की कृपा करे। साथ ही श्री मिश्र ने पत्र में लिखा है कि आप द्वारा 30 नवंबर 2023 के बाद जमा होने वाले सी ओ पी फार्म पर सौ रुपए विलंब शुल्क लिया जाना भी न्याय संगत नहीं है इसलिए 31 दिसंबर 2023 तक बिना विलंब शुल्क लिए सी ओ पी फार्म जमा करवाने की कृपा करें।इस हेतु प्रदेश के अधिवक्ता साथी आपके आभारी रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal